अब डाकिया घर घर पहुंच कर बनाएंगे बच्चों के आधार कार्ड, देश भर में लागू होगी यह सुविधा

बरेली। पांच वर्ष तक के बच्चों का आधार कार्ड बनवाने के लिए दौड़ लगाने की जरूरत नही होगी। सिर्फ सूचना देनी होगी। इसके बाद डाकिया आपके घर आकर बच्चों का आधार कार्ड बना देगा। देश भर में यह सुविधा जल्द लागू करने की तैयारी है। इसके लिए डाकियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आपको बता दें कि पांच वर्ष आयु तक के बच्चों के आधार कार्ड बनाने की शुरुआत कब से होगी। इसकी तारीख तय नही हुई है। मगर विभागीय अधिकारी मानते हैं कि सात जुलाई से इसे पूरे देश में लागू कर दिया जाएगा। केंद्रीय स्तर से मिले संकेत के बाद उसी अनुसार डाकियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। यह व्यवस्था दो चरण की होगी। सभी डाकघरों में बच्चों के लिए विशेष काउंटर बना दिए जाएंगे। जो अभिभावक वहां आना चाहते हैं तो बच्चों के आधार कार्ड बना दिए जाएंगे। दूसरी व्यवस्था के तहत डाकिया घरों तक जाकर भी आधार कार्ड बनाएंगे। डाकियों को स्मार्ट फोन व अंगुली का निशान लेने वाली मशीन दी जा रही है। फोन में डाक विभाग की विशेष एप्लीकेशन होगी। अभिभावक की सूचना पर डाकिया उनके घर पहुंचेंगे। मोबाइल एप संचालन के लिए उनकी लागिन आईडी बनाई गई है। जिससे वे एप्लीकेशन खोलेंगे। उसमें बच्चे का नाम, पता जन्मतिथि आदि ब्योरा दर्ज करेंगे। मोबाइल फोन से अंगुली का निशान लेने वाली मशीन को कनेक्ट कर बच्चे के निशान लेंगे। बच्चों का रेटिना निशान नहीं लिया जाता इसलिए रेटिना मशीन की जरूरत नहीं होगी। पांच से आठ मिनट में आधार कार्ड आवेदन की प्रक्रिया एप्लीकेशन में दर्ज हो जाएगी। इसके बाद छह से आठ दिन में आधार कार्ड मिल जाएगा। इसके लिए अभिभावक को कोई शुल्क नहीं देना होगा। जो लोग अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कराना चाहते हैं, उन्हें भी यह सुविधा मिलेगी। इसके लिए 50 रुपये शुल्क देना होगा। बरेली मंडल के 430 डाकियों को इसके लिए लागिन आईडी दे दी गई है। प्रवर डाक अधीक्षक पीके सिंह ने बताया कि बच्चों के आधार कार्ड बनाने के लिए विशेष योजना शुरू की जानी है। जिसकी तैयारियां पूरी हो रही है। तारीख तय होते ही इसे लागू कर दिया जाएगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *