बिहार /मझौलिया- मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना सात निश्चय योजना के तहत गावो में शहर की तरह विकास कार्य होने लगा है । प्रखंड के माधोपुर पंचायत स्थित वार्ड नम्बर 9 में वार्ड सदस्य सह उपमुखिया राजदेव ठाकुर द्वारा आधुनिक तकनीक से पेबर ब्लॉक कार्य कराया जा रहा है । वार्ड सदस्य राजदेव ठाकुर ने बताया कि सात निश्चय योजना के तहत चंद्रिका दास के घर से भिखारी राउत के घर तक 460 फिट पेबर ब्लॉक कार्य कराया जा रहा है ।जिसकी प्राकलन राशि लगभग 6 लाख रुपये है । इधर मस्तकीम मिया , मनोज दास , सिपाही राम , राधेश्याम राम आदि मजदूरों ने बताया कि कोविड 19 से जो हमलोग त्रस्त थे तथा जो रोजी रोटी का जो संकट था वह संकट अब मुख्यमंत्री के महत्वकांक्षी योजना के तहत धीरे धीरे ख़त्म होने लगा है । ग्रामीणों में राजकुमार दास , मोहन राम , कंचन ठाकुर , नरेश यादव , गुलाब राउत , आदि ने बताया कि पहले इस रास्ते पर बरसात के दिनों में जलजमाव हो जाता था । अब सड़क निर्माण होने से जलजमाव की समस्या से निजात मिलेगा ।
– मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट