बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। अपराधियों पर नकेल कसने के अभियान के तहत थाना पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक बड़ी सफलता हासिल हुई। पुलिस ने रहपुरा अंडरपास से खाली पड़े मैदान के पास से जोगेंद्र पुत्र भजन लाल निवासी ग्राम भोलापुर थाना फतेहगंज पश्चिमी को एक अबैध देशी बन्दूक व दो जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी युवक को संबंधित धारा मे मुकदमा दर्ज कर आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया। पकड़ने वाली पुलिस टीम में टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक कुमार, एसआई प्रदीप कुमार शामिल रहे।।
बरेली से कपिल यादव