भमोरा, बरेली। जनपद के थाना भमोरा पुलिस ने अफीम तस्करी के आरोप मे झारखंड की एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 981ग्राम अफीम मिली है। भमोरा थानाध्यक्ष सनी चौधरी ने बताया कि पुलिस बुधवार को बरेली-बदायूं रोड पर रम्पुरा मोड़ के आदर्श इंटर कॉलेज पास वाहन चेकिंग कर रही थी। यहां एक महिला और एक पुरुष संदिग्ध लगे दोनों को हिरासत में लेकर तलाशी ली तो उनके पास से 981 ग्राम अफीम मिली। आरोपी बदायूं के थाना बिसौली के गांव चंदपुरा निवासी वाजिद अली ने बताया कि अफीम ठिकाने से पहुंचाने के लिए उसने झारखंड से महिला कैरियर को 10 हजार रुपये में बुक किया था। आरोपी महिला झारखंड कस्बा चौपारण निवासी पूनम है। वह दोनों गंगा सतलुज एक्सप्रेस से आए थे। रम्पुरा मोड़ पर वाहन का इंतजार कर रहे थे। वाजिद के खिलाफ पंजाब के होशियारपुर मे भी मादक पदार्थों की तस्करी के मामले दर्ज है।।
बरेली से कपिल यादव