अफसर प्रतिदिन पोर्टल खोलकर देखें ताकि शिकायतों से रहे अपडेट- डीएम

बरेली। बुधवार को डीएम अविनाश सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार मे बैठक में आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण संबंध मे निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी पोर्टल प्रतिदिन खोलें, ताकि प्रकरण की जानकारी रहे और फीडबैक के संबंध में भी जान सकें कि किन कारणों से संदर्भअसंतुष्ट हो रहे है। डीएम ने समीक्षा मे देखा कि जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय के असंतुष्ट फीडबैक पोषण वितरण के क्रम में आए। पोषाहार विभाग से देर से प्राप्त होने और समय से वितरण न होने के कारण ऐसी स्थिति बनी। विद्युत, कौशल विकास, समाज कल्याण, सहायक अभियंता, उप निदेशक निर्माण मंडी, नेडा, सैनिक कल्याण, लघु सिंचाई, चकबंदी, पूर्ति निरीक्षक फरीदपुर, पशु चिकित्साधिकारी फतेहगंज पश्चिमी, मझगवां, सीडीपीओ, चिकित्साधिकारी क्यारा, ईओ सिरौली, शीशगढ़ आदि विभागों के असंतुष्ट फीडबैक की समीक्षा की गई। डीएम ने अधिकारियों से कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यालयों मे 10 बजे से 12 बजे तक समस्याओं को सुने। फीडबैक का स्तर शून्य रहा तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एडीएम प्रशासन पूर्णिमा सिंह, सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह आदि अधिकारी उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *