अफसरों व नेताओं ने किया बूथों का निरीक्षण, दो हजार से ज्यादा युवाओं ने भरे फार्म-6

बरेली देहात। मतदाता पुनरीक्षण विशेष अभियान मे रविवार को कड़ाके की ठंड और धूप के बीच बूथों पर मतदाता पहुंचे। कई जगह मतदाताओं ने अपने नाम के गलत प्रिंट पर आपत्ति जताई। कई जगह ऐसे भी मामले सामने आए जहां लोग मतदाता सूची में अपना नाम नही होने पर क्षुब्ध नजर आए। सबसे ज्यादा परेशानी उन मतदाताओं को हुई जो 2003 की सूची मे अपना नाम होने का सबूत नही दे पाए। 2003 की मतदाता सूची मे कही भी उनका नाम होने पर उसकी मैपिंग होना जरूरी है। 18 साल की उम्र वाले नए वोटर की संख्या में वृद्धि हुई है। मीरगंज में 444 बूथों में 1631 लोगों ने फॉर्म 6 भरे है। यह फार्म नए वोटर का नाम सूची में शामिल करने के लिए है। रविवार को एसडीएम आलोक कुमार सिंह ने बताया कि नए वोटर के लिए 1631 लोगों ने फॉर्म 6 भरे और वोटर्स के संशोधन के लिए 230 लोगों ने फॉर्म 8 भरे है। राजेंद्र प्रसाद इंटर कॉलेज में डीडीओ दिनेश यादव, ईओ प्रियंका ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मो. नाजिम, निधि सक्सेना, बीएलओ सुपरवाइजर अनिल कुमार, अभिषेक पटेल उपस्थित रहे। बीडीओ आनन्द विजय यादव ने दियोरिया अब्दुल्लागंज के दियोरिया विद्यालय का निरीक्षण किया। वहां पर लेखपाल धीरज गंगवार, बीएलओ फूल बी, इसरार अहमद उपस्थित मिले। एसडीएम आलोक कुमार ने मतदाता सूची पढ़े जाने की स्थिति जानी। वही नवाबगंज मे विकास खंड क्षेत्र के तीन बूथों सहित कुल नौ मतदान बूथों पर 39 नए मतदाताओं के आवेदन प्राप्त किए गए, जबकि 22 मतदाताओं ने संशोधन के लिए फार्म भरे। वही क्योलड़िया के भदपुरा ब्लाक के गांव क्योलडिया के प्राथमिक विद्यालय में बैठकर बूथ संख्या 310 के बीएलओ तिलकराम ने 5 वोटरों के परिवर्धन नाम जोडे। बूथ संख्या 311 नीरज कुमार 6 परिवर्धन नाम 15 संशोधन नाम सही किए। बूथ संख्या 312 अवधेश कुमार ने पांच नाम परिवर्धन दो नाम संशोधन किए। बूथ संख्या 413 के दिनेश कुमार ने छह नाम परिवर्धन परिवर्धन एक नाम संशोधन किया। बूथसंख्या 309 के बीएलओ जितेंद्र कुमार ने पांच नाम परिवर्धन एक नाम संशोधन किया नायाब तहसीलदार शोभित चौधरी हल्का लेखपाल योगेश कुमार के साथ बूथो का निरीक्षण किया। वही फतेहगंज पश्चिमी मे रविवार को गांव कुरतरा के प्राथमिक स्कूल व कस्बा के कपोजिट प्राइमरी स्कूल व मुलायम सिंह इंटर कॉलेज मे लगाया गए। मतदाता बूथ कुरतरा का भाजपा नेत्री तेजेश्वरी सिंह ने निरीक्षण के दौरान बीएलओ से जानकारी ली। बीएलओ सुमन गंगवार, सृष्टि गंगवार, राकेश बाल्मीकि, सुजाता सागर ने उन्हें बताया रविवार को चारों बूथ पर 7 लोगों ने नाम संशोधन और करीब 80 लोगों ने नए वोट बनाने के लिए आवेदन किए है। बूथ संख्या 376, 377, 378, शिखा मिश्रा, रिकल भारद्वाज, अंशुल अग्रवाल ने बताया कि नाम संशोधन के 5 और 10 नए वोट बनवाने के आवेदन आए। कंपोजिट जूनियर हाईस्कूल में बूथ संख्या 388, 389, 390, 391, 392, रानी, शवनम, माधुरी गगवार, अनीता, शिरीष गंगवार, गुलहसन सिद्दीकी ने बताया कि संशोधन 20 और 12 नए वोट बनवाने के आवेदन आए। बताया अगले 6 फरवरी तक यह कार्य चलेगा। वही भमोरा मे प्राथमिक विद्यालय भमोरा पर तीन बूथों पर एसआईआर के लिए 15 नए मतदाताओं के फार्म भरे गये। इसके अलावा छह लोगों ने त्रुटि के लिए फार्म भरे और एक मतदाता की मृत्यु होने के कारण उसका नाम हटाने का फार्म भरा गया। इस मतदान केन्द्र पर 22 फार्म भरे गये है। वही शेरगढ़ मे रविवार को बूथों पर मतदाता सूची देखने और मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए लोग पहुंचे। तहसीलदार (न्यायिक) मीरगंज सुरभि राय ने गांव नगरिया कलां में बूथ संख्या 1, 2, 3 तथा रम्पुरा में बूथ संख्या 7, 8, 9 का निरीक्षण किया। नगरिया कलां गांव में बूथ संख्या एक पर 163 जबकि बूथ संख्या दो पर 171 शिफ्टेड मृतक एवं अनुपस्थिति मतदाताओं की सूची को पढ़कर सुनाया गया। ब्लॉक मुख्यालय पर बूथ संख्या 20 पर 10, बूथ 21 पर 15 और बूथ 22 पर 10 फार्म समेत कुल 35 नए वोट बनाए गए।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *