बरेली। पीएम आवास योजना का लाभ से छूटे पात्र गरीबों का सर्वे किया जा रहा है। शनिवार को भोजीपुरा के गांव घंघोरा-घंघोरी गांव में सीडीओ जग प्रवेश और पीडी डीआरडीए ने सर्वे ने किया। पात्र गरीबों की आर्थिक स्थिति का पता लगाने के लिए बरेली मे 477 सर्वेयर तैनात किए गए है। पात्र लाभार्थी शीरी फातिमा के आवास को भी देखा। जिओ टैग भी किया गया। जिन गरीबों को आवास नही मिले है। उनका ग्राम पंचायत वार रजिस्टर तैयार किया है। रजिस्टर का सत्यापन कराने के निर्देश दिए है। महिलाओं को अधिक से अधिक आवास आवंटित करने को कहा है। शासन के आदेश पर ग्राम्य विकास विभाग ने अलग-अलग 16 विभागों के 477 सर्वेयर नियुक्त किए गए। सीडीओ ने गांव में ग्रामीणों को जागरूक किया। आवास विहीन पात्र व्यक्तियों को सर्वे में आवेदन करवाने की अपील की। सीडीओ ने शुक्रवार शाम को विकास भवन सभागार में बीडीओ के साथ मीटिंग की। सर्वे में तेजी लाने के निर्देश दिए। ब्लॉक स्तर पर बैठक में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने के निर्देश दिए। साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर भी ग्राम वासियों को एकत्रित कर जागरूक करने को कहा। साथ ही गांव में बैनर, लाउड स्पीकर के जरिए प्रचार करने को कहा।।
बरेली से कपिल यादव