वाराणसी/जंसा -आराजी लाईन विकास खण्ड के कुरसातों गाँव के दर्जनों ग्रामीणों ने सर्वजीत पटेल व डाक्टर केशव प्रसाद पटेल के नेतृत्व में तहसील दिवस पर व एसडीएम राजातालाब ईशा दोहन के यह पत्रक देकर आरोप लगाया की कुरसातों ग्राम प्रधान कई लोगो से रुपया लेकर अवैध रूप से अपात्रो को ग्राम सभा की कीमती भूमि को मनमाने ढंग से आवंटन करवा रहे है इतना ही नही गाँव के उस मानिंद लोगो को ग्राम सभा की भूमि आवंटन कर रहे है जिनके पास 1 बीघे से लेकर 9 बीघे तक जमीन.कार.पेंशन.सरकारी नौकरी के साथ अन्य जनपदों मे आलीशान मकान व खेत भी है।जिस पर एसडीएम राजातालाब ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया की मैं इसकी जाँच कराकर कार्यवाही करुँगी अगर कोई प्रधान के द्वारा दी गयी सूची मे अपात्र मिला तो उसके खिलाफ उचित कार्यवाही की जायेगी।
रिपोर्ट-:शिव कुमार श्रीवात्सव, जंसा वाराणसी