बरेली/फतेहगंज पश्चिमी- लॉकडाउन के बीच राशन को लेकर राशन कार्ड से यूनिट कम करने व बढ़ाने और पात्रों के राशन कार्ड न बनने की लगातार शिकायतें मिल रही थी इसी क्रम मे ब्लॉक सभागार में गुरुबार को उपजिलाधिकारी राजेश चंद्र की अध्यक्षता मे सोशल डिस्टेंसिंग को पालन करते हुए क्षेत्र के पंचायत सचिवों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होने पंचायत सचिवों को अपने अपने क्षेत्र में मोबाइल ऐप द्वारा ऑनलाइन सर्वे कर अपात्र राशन कार्ड धारकों की सूची उपलब्ध कराएं जिससे पात्र लोगों के नाम राशन कार्ड की सूची में शामिल हो सके। एसडीएम राजेश चंद्र ने कहा कि ग्राम पंचायतों के सभी कार्डधारकों के राशन कार्डों का पुन: सत्यापन कर अपात्रों को कार्ड से वंचित कर पात्रों को लाभान्वित किया जाए। एडीओ पंचायत व पंचायत सचिवों को निर्देशित करते हुए कहा कि तस्वीर मीरगंज में लक्ष्य से ज्यादा राशन कार्ड बन चुके हैं जिससे पात्रों को राशन कार्ड नहीं बन पा रहे है। उन्होंने कहा कि गांव में कुपोषित परिवार या बच्चों को चिह्नित कर राशन उपलब्ध कराया जाए। यदि उनका राशन कार्ड नहीं बना है, तो आपूर्ति विभाग को सूचना कर राशनकार्ड से लाभान्वित किया जाए। उन्होंने कहा कि जिनके पास चार पहिया वाहन, लाइसेंसी बंदूक और पक्का मकान व सीमांत किसानों को राशनकार्ड जारी है, तो ऐसे लोगों की जांच कर सूची उपलब्ध कराएं। जांच के उपरांत ऐसे अपात्र राशन कार्डों को निरस्त कर पात्रों को राशन कार्ड उपलब्ध कराएं। इस मौके पर एडीओ पंचायत छत्रपाल गंगवार सहित सभी पंचायत सचिव मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव