फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। थाना क्षेत्र के गांव टिटौली निवासी दस साल के आहिल पुत्र सखावत को थाना शाही के गांव विक्रमपुर के जंगल मे ले गया और वहां पर ब्लेड से गला रेतकर उसे तड़पा-तड़पा कर मार डाला। इसके बाद ब्लेड, बाइक समेत शव झाड़ियों में छिपाकर मौके से फरार हो गया। हत्यारोपी उसका फुफेरा भाई 28 वर्षीय वसीम पुत्र नफीस निकला। उसे पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दोनों पैरों में घुटने के नीचे गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया। जानकारी मिलने पर रात मे ही एसएसपी अनुराग आर्य ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि रविवार रात करीब 10:30 बजे थाने पर टिटौली गांव निवासी सखावत ने अपने तीसरे नंबर के 10 वर्षीय बेटे आहिल के शाम पांच बजे से लापता होने की सूचना दी थी। आहिल की तलाश में पुलिस की चार टीमें जुट गई। इसी दौरान सखावत के ह्वाट्सएप पर अज्ञात मोबाइल नंबर से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगने का मैसेज आया। मैसेज भेजने वाले की लोकेशन गांव में ही होने की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम ने गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किये। एक कैमरे की फुटेज में गांव का ही आहिल का 28 वर्षीय फुफेरा भाई वसीम बाइक से शाही की तरफ ले जाता दिखाई दिया। पुलिस ने फुटेज और शक के आधार पर परिजनों से पूछताछ की। सटीक लोकेशन मिलने पर वसीम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ मे आरोपी ने आहिल का अपहरण कर हत्या करने की बात को स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आला कत्ल ब्लेड, एक तमंचा, एक खोखा समेत दो जिंदा कारतूस, एक मोबाइल फोन, दो मोटर साइकिल बरामद की है। एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि पुलिस टीम आरोपी को उसकी निशानदेही पर आहिल के शव की बरामदगी के लिए थाना शाही के गांव विक्रमपुर के जंगल मे स्थित तिल की फसल मे ले गई। जहां से आहिल का शव बरामद किया। इसके बाद पुलिस उसे घटनास्थल पर ले जाकर ब्लेड और कुछ दूरी पर झाड़ियों में छिपाई गई बाइक के पास लेकर गई। जहां पर आरोपी ने पुलिसकर्मियों को धक्का देकर खुद को छुड़ा लिया और बाइक की बैग से तमंचा निकाल कर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में उसके दोनों पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया। उधर, गांव मे लोग दबी जुबान से कुकर्म के बाद हत्या की चर्चा कर रहे है। इस पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट मे स्लाइड बनाकर सुरक्षित रखा गया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। आरोपी के खिलाफ हत्या की धारा भी बढ़ाई गई है।।
बरेली से कपिल यादव