मीरजापुर- मड़िहान स्थानीय तहसील क्षेत्र के रामपुर रिक्शा गांव में अपर प्रमुख सचिव महेश गुप्ता का मंगलवार को चौपाल लगा जिसमें अपर मुख्य सचिव ने ग्राम पंचायत में कराए गए विकास कार्यों की बखूबी जानकारी प्राप्त किया तथा अधूरे कार्य को 15 अगस्त तक पूरा करने के लिए निर्देश दिया। अपर प्रमुख सचिव से ग्रामीणों ने विधवा पेंशन दिव्यांग पेंशन तथा आवास एवं राशन कार्ड के बारे में शिकायत किया जिस पर प्रमुख सचिव ने अधिकारियों के प्रति कड़ी नाराजगी जताई व निर्देश दिया कि जल्द से जल्द छूटे लाभार्थियों को विधवा पेंशन दिव्यांग पेंशन आवास एवं शौचालय देने के लिये निर्देश दिया। अपर प्रमुख सचिव ने प्राथमिक विद्यालय रामपुर के कैम्पस में वृक्षारोपण भी किया। अपर प्रमुख सचिव के गांव में देर से पहुंचने पर समयाभाव के कारण लोगों के फरियाद नहीं सुन पाए बल्कि प्रार्थना पत्र लिये किन्तु समयाभाव के कारण लोगों की आपबीती नहीं सुन सके।
अपर प्रमुख सचिव ने तहसील व कस्तूरबा बालिका विद्यालय का किया निरीक्षण
स्थानीय तहसील व कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय में मंगलवार को अपर प्रमुख सचिव महेश गुप्ता ने निरीक्षण किया जिसमें तहसीलदार न्यायालय के अभिलेखों को मंगाकर काफी समय से लंबित वादों को जाना व बारी – बारी से जनसूचना, आईजीआरएस के प्रार्थना पत्रों के बारे में भी विस्तार से जानकारी प्राप्त किया।
तहसील सभागार के दूसरे मंजिल के निरीक्षण करने पहुँचे प्रमुख सचिव व सीडीओ को नाक बन्द कर आना हुआ वापस
स्थानीय तहसील में निरीक्षण करने पहुँचे प्रमुख सचिव को तहसील के दूसरी मंजिल की गन्दगी देखकर प्रमुख सचिव तथा सीडीओ को नाक बन्द कर आना हुआ वापस।गंदगी देखकर अपर प्रमुख सचिव ने तहसीलकर्मियों को तत्काल साफ – सफाई करने का निर्देश दिया।तहसील में अभिलेखों के चुस्त दुरुस्त तथा बिखराव पर अपर प्रमुख सचिव ने नाराजगी व्यक्त किया।इस दौरान जिलाधिकारी अनुराग पटेल,सीडीओ प्रियंका निरंजन, एडीएम राजित राम प्रजापति, एसडीएम अतुल प्रकाश श्रीवास्तव, तहसीलदार सुरेंद्र सिंह, सीओ केपी सिंह, खण्ड विकास अधिकारी, आमीर राम,कृषि उपनिदेशक अशोक उपाध्याय के साथ सभी विभाग के अधिकारी,कर्मचारी मौजूद रहें।
– मीरजापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट