चंदौली- खबर चन्दौली जनपद से जहा आज अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी द्वारा अलीनगर थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने महिला थाना तथा महिला आरक्षि बैरक अलीनगर थाना परिसर कार्यालय सहित अभिलेखो का निरीक्षण कर प्रभारी निरीक्षक अश्वनी चतुर्वेदी को थाना परिसर की साफ सफाई थाना परिसर की स्थिति आरक्षी आवासों की मरम्मत रंगाई पोताई थाना में आये मुकदमे व लवारी मोटरसाइकिल कार आदि की जल्द से जल्द नीलामी करने के निर्देश दिये बतादे की अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) ब्रज भूषण शानिवार को चन्दौली जिला मुख्यालय पुलिस अधीक्षक कार्यालय आयोजित अपराध समीक्षा बैठक में आये थे तथा वापसी के दौरान में अलीनगर थाना में निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक चन्दौली संतोष कुमार सिंह व डिप्टी एसपी त्रिपुरारी पांडेय भी वहां मौजूद रहे।
रंधा सिंह चन्दौली