अपर आयुक्त प्रशासन के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने पीलिया फैलने बाले क्षेत्र का किया मुआयना

आज़मगढ़- मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी ने मुबारकपुर नगर पालिका के मुहल्ला अलीनगर में फैली पीलिया बीमारी के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए मंगलवार को अपर आयुक्त प्रशासन धर्मेन्द्र सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की टीम गठित कर मौके का मुआयना कराया। अपर आयुक्त ने उक्त मुहल्ले में चौपाल लगाकर सबसे पहले लोगों की समस्यायें सुनीं। स्थानीय लोगों द्वारा अवगत कराया गया कि नगर पालिका द्वारा जो पानी सप्लाई किया जा रहा है वह पूरी तरह से दूषित है, जिसके पीने से मुहल्ले में बड़ी संख्या में लोग पीलिया रोग से पीड़ित हैं। इस तथ्य की पुष्टि करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एके मिश्र ने कहा कि पीलिया ग्रसित लोगों की जाॅंच में हेपेटाइटिस ए पाया गया है जो दूषित पानी पीने से होता है। इस पर अपर आयुक्त धर्मेंद्र सिंह ने नाराजगी व्यक्त करते हुए नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को तत्काल उक्त मुहल्ले की वाटर सप्लाई रोकने का निर्देश दिया तथा कहा कि इस मुहल्ले में टैंकों के माध्यम से पीने का पानी उपलब्ध कराया जाय। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस मुहल्ले में पीलिया रोग फैला हुआ है, इस लिए पाइप लाइन का लिकेज तत्काल चेक करा कर उसे दुरुस्त कराया जाये। यह स्वास्थ्य से जुड़ा अति गंभीर मामला है, इसलिए पूरी जिम्मेदारी के साथ आवश्यक कार्यवाही की जाय, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने यह भी कहा कि यदि वाटर टैंकों की कमी हो तो तत्काल अवगत कराया जाय। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जो पाइप लाइन सीवर लाइन से होकर गयी है उसे भी तत्काल हटवाने की कार्यवाही की जाय। ईओ नगर पालिका द्वारा बताया गया कि पीलिया प्रभावित मुहल्ले में 420 मीटर पाइप लाइन बदलने हेतु चिन्हित किये गये हैं, परन्तु अवर अभियन्ता के अस्वस्थ होने के कारण आगणन का कार्य नहीं हो पा रहा है। इस पर अपर आयुक्त ने सख्त ऐतराज करते हुए निर्देश दिया कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए तत्काल कार्य प्रारम्भ कराया जाये तथा प्रतिदिन सायं को प्रगति से अवगत भी कराया जाय।अपर आयुक्त धर्मेन्द्र सिंह ने चौपाल के उपरान्त पूरे मुहल्ले का भ्रमण किया तथा पीलिया से ग्रसित लोगों से मिले तथा उनके इलाज आदि के सम्बन्ध में जानकारी की। मुहल्लावासियों ने स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के स्तर पर पीड़ितों के इलाज में पूरी संवेदनशीलता बरती जा रही है, किन्तु नगर पालिका द्वारा सफाई पूरे मुहल्ले की नहीं कराई जा रही है। इस पर अपर आयुक्त ने मुख्य सफाई निरीक्षक को प्रतिदिन नियमित रूप से दोनों पालियों में सफाई सुनिश्चित कराने का निर्देश देते हुए आगाह किया कि सफाई के सम्बन्ध में भविष्य में यदि कोई शिकायत मिलती है तो सख्त कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान स्थानीय लोगों द्वारा अवगत कराया गया कि मुहल्ले के शकील अहमद की पुत्र बधु जो पीलिया रोग से ग्रसित थी, का सोमवार को इन्तेकाल (देहान्त) हो गया है। इस पर अपर आयुक्त धर्मेन्द्र सिंह ने शोक संतप्त परिवार के घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त किया। मुहल्ले के भ्रमण के दौरान श्री सिंह ने पीलिया रोग से ग्रसित परिवारों से सप्लाई का पानी मंगाकर स्वयं देखा तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को नमूना लेकर जांच हेतु भेजने का निर्देश दिया।ज्ञातव्य हो कि मंगलवार को पूर्व सभासद सुलेमान अन्सारी के नेतृत्व में स्थानीय लोगों का एक प्रतिनिधि मण्डल ने आपूर्ति जल के नमूने के साथ मण्डलायुक्त से मिल कर मौके का मुआयना कराते हुए पीलिया रोग से निजात दिलाने हेतु आवश्यक कार्यवाही कराने का अनुरोध किया था। इस पर मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी द्वारा तत्काल अपर आयुक्त (प्रशासन) धर्मेन्द्र सिंह, संयुक्त निदेशक, स्वास्थ्य डा. मुहिब्बुल्लाह एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एके मिश्र को बुलाकर टीम गठित करते हुए मौके पर भेजा गया। मौका मुआयना के पश्चात अधिकारियों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का भी निरीक्षण किया गया तथा उपस्थित स्टाफ और ओपीडी को चेक किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका मुबारकपुर के अधिशासी अधिकारी राजपति बैस, सीएचसी के चिकित्सक डाक्टर सी. यादव सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।

रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *