चन्दौली- पूर्व मध्य रेल मुगलसराय मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय स्थित सभागार में बुधवार को वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त आशीष मिश्रा ने अपने मातहत सभी सहायक सुरक्षा आयुक्त, मंडल के सभी पोस्ट के प्रभारी निरीक्षकों के साथ मासिक अपराध समीक्षा बैठक कर व्यापक दिशा निर्देश दिये।
जानकारी के अनुसार मासिक अपराध समीक्षा बैठक में आशीष मिश्रा ने आरपीएफ के महानिदेशक अरुण कुमार द्वारा दिये गए दिशा निर्देश के बाबत सभी को अवगत कराया तथा उसका शत प्रतिशत पालन सुनिश्चित किये जाने के लिये निर्देशित किया। बैठक में विगत अप्रैल माह में सभी पोस्टों द्वारा किये गए प्रदर्शन,दर्ज मामलों के जांच, रे.अधि. व रे.स.अ. क. अधिनियम के तहत कार्रवाई,यात्रियों के साथ शालीनता से पेश आना एवं उनकी समस्याओं का निदान करना आदि बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान उपस्थित सभी प्रभारी निरीक्षकों को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि सभी अपने स्तर से रेल संपत्तियों की रक्षा के साथ-साथ यात्रियों की रक्षा व उनके सामानों की सुरक्षा की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। बैठक में मुगलसराय व गया के सहायक सुरक्षा आयुक्त,स्थानीय व मंडल के सभी पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक उपस्थित रहे।
रंधा सिंह चन्दौली