बरेली। बरेली जोन के सभी जिलों में अब ड्रोन की मदद से निगरानी की जाएगी। संभल में हुई हिंसा के बाद यह कदम उठाया गया है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। बरेली जोन के एडीजी रमित शर्मा ने सोमवार को जोन के सभी जिलों में ड्रोन वितरित किए। जोन कार्यालय पर सोमवार को ड्रोन को उड़ाकर चेक किया गया। उसके बाद एडीजी रमित शर्मा ने सभी जिलों में ड्रोन वितरित किए। इन ड्रोन का उपयोग न केवल संवेदनशील इलाकों की निगरानी के लिए किया जाएगा, बल्कि त्योहारों और बड़े सार्वजनिक आयोजनों के दौरान भीड़ पर नजर रखने में भी मदद मिलेगी। ड्रोन की मदद से किसी भी खतरे की पहले पहचान कर उसे रोकने का सहायता मिलेगी। ड्रोन के संचालन के लिए प्रशिक्षित पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। बरेली और बदायूं के ड्रोन संचालन में प्रशिक्षित आरक्षियों को प्रदर्शन के दौरान नगद पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। ड्रोन का उपयोग बड़े पैमाने पर सार्वजनिक आयोजनों और त्योहारों के दौरान किया जाएगा। इनकी मदद से भीड़ को नियंत्रित करना और किसी भी प्रकार के संभावित खतरे को पहचानना आसान होगा। इसके जरिए कानून व्यवस्था बनाए रखने में अहम मदद मिलेगी। ड्रोन के इस्तेमाल से पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था और बेहतर होगी। यह नई तकनीक संवेदनशील इलाकों में शांति बनाए रखने और कानून व्यवस्था मजबूत करने में मदद करेगी।।
बरेली से कपिल यादव