अपराध की योजना बनाते पुलिस ने अपराधियो को किया गिरफ्तार

सिवान: गुप्त सूचना के आधार पर नगर थानान्तर्गत राजेंद्र स्टेडियम के, पश्चिम से 07 अपराधकर्मी को अपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बनाते, पुलिस ने गिरफ्तार किया। सिवान के एसपी ने प्रेस वार्ता करके बताया की ये अपराधी हैं । इन लोगों अपने अपराध को स्वीकार किया है । विगत माह सिवान के दरौली में घटित डकैती की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए ,अन्य कई कांडों में शामिल रहने की बात स्वीकार किया है। इनमें धीरज शर्मा,आसिफ अली,शेख अफजल,आफताब अंसारी,गुफरान अहमद,इमरान राजा,नसरुद्दीन अंसारी को पुलिस ने फिरफ्तार कर जेल भेज दिया।इनके पास से 2 देशी कट्टा, 4 ज़िंदा गोली,09 मोबाइल फोन,03 चाकू,04 सोने का कान का झाल्ला,2500 रुपये नगद पुलिस को हाथ लगी है।
– आदित्य कुमार सिंह, सिवान।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *