बरेली। शातिर अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस ने 26 बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोली है। जिन पर हत्या, लूट, चोरी, गोकशी और अवैध गतिविधियों के आरोप है। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि विभिन्न अपराधों में लिप्त रहे बदमाशों के खिलाफ बी-क्लास हिस्ट्रीशीट खोली गई है। इसमें उन अपराधियों को शामिल किया गया है, जिनके खिलाफ हत्या, लूट, नशा तस्करी, रंगदारी, चोरी, डकैती और अवैध शराब निकालने जैसे आरोप हैं। इनमें से थाना किला मे गुलाबनगर के अतीक, छावनी के फिरोज उर्फ बंटी, मलूकपुर के सलीम कुरैशी उर्फ मुन्ना, शीशगढ़ में सियाठेरी के दीपक, सतीश, जितेंद्र उर्फ लुक्का डॉन, देवेंद्र उर्फ देवा, गुलड़िया भवानी के रितिक, शेरगढ़ में मधुकरपुर के भूपेंद्र, देवरनिया के मुड़िया जागीर के शरीफ, गुनाहट्टू के यासीन की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। इनके अलावा थाना भमोरा में चकरपुर के वीरेंद्र, चंदौआ के रामपाल, सरदारनगर के विकास यादव, बहेड़ी में शेखूपुर के नदीम उर्फ टार्जन, मिर्जापुर रंजीत के रनवीर उर्फ रणवीर, जोखनपुर के नसीम उर्फ कल्लू, मोहम्मदपुर के समीर रजा, अब्बासनगर के अफसर, इस्लामनगर के मोनिश उर्फ टाइटल, इमरान उर्फ छोटे, टांडा के इकरार, सैदपुर मकरूका के मोहन सिंह, शेखूपुर के मो. आरिफ उर्फ पप्पू बुलेट, तलपुरा के मो. शाहिद और मो. टांडा के सोहराब उर्फ मो. सोराक शामिल है।।
बरेली से कपिल यादव
