बिहार; समस्तीपुर जिला के वारिसनगर थाना क्षेत्र के मथुरापुर ओपी के सारी पंचायत में एक युवक को दिनदहारे बीच सड़क पर अपराधियों ने मारी गोली।युवक की पहचान राहुल राय उम्र 16 वर्ष पिता प्रमोद राय सकरा थाना क्षेत्र जिला मुजफ्फरपुर का है।
युवक ननिहाल मे रह्ता था जिसको फोन करके घर से थोरी दुरी पर बुलाया और बात चीत के दौरान दो गोली मार दिया। युवक की मौके पर हो मौत हो गई।
पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये समस्तीपुर सदर भेज दिया।पुलिस ने शक के बुनियाद पर एक को किया हिरासत में ले कर पूछताछ कर । छानवीन में जूट गई है ।लेकिन इस तरह छठ पर्व के पूर्व जिला प्रशासन द्वारा द्वारा पुलिस की सुरक्षा के जगह-जगह इंतजाम के बावजूद भी इस तरह दिनदहाड़े एक युवक को गोली मारकर हत्या होने को लेकर स्थानीय लोगों में दहशत मे है। इस तरह युवक की सड़कों पर गोली मारकर अपराधी फरार हो गए उसे लेकर पुलिस पर एक सवालिया निशान भी खड़ा करता है।
रिपोर्ट: कैशर खान, समस्तीपुर नगर
अपराधियों ने बीच सड़क पर युवक को मारी गोली:घटना स्थल पर ही मौत
