*संचालक के आवेदन पर तीन अज्ञात पर एफआईआर,जांच में जुटी पुलिस
बिहार /मझौलिया- मझौलिया प्रखड़ क्षेत्र के रमपुरवा पंचायत के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक अरुण कुमार से अज्ञात अपराधियों ने गोलोचनी सरेह में बैंक से निकाले गये 5 लाख रुपये लूटने का असफल प्रयास किया।सीएसपी संचालक के विरोध करने और राहगीरों के आवाजाही को लेकर अपराधी हवाई फायर करते हुए भाग निकले।पीड़ित संचालक अरुणकुमार ने इस बावत मझौलिया थाना में तीन अज्ञात लोगों पर एफआईआर किया है।थांनाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता ने बताया कि एफआईआर के आलोक में अनुसंधान शुरू कर दिया गया है।एफआईआर में उल्लेखनियय है कि रामपुरवा पंचायत के वार्ड नं.6 निवासी अरुण कुमार पिता अवधेश प्रसाद ने एस बीआई रतन माला स्टेट बैंक से 5 लाख 19 हजार 900 रुपये की निकासी कर संध्या 5 बजे अपने घर लौट रहा था तभी रामपुरवा स्थित गोलोचनी सरेह के निकट एक बाइक पर सवार तीन अपराधी इसके बाइक को रोक दिये और बैग को छिनने का भरपूर प्रयाश किया।संचालक पूरे जी जान से भीड़ गया।हाथापायी की।सामने से राहगीरों को आता देख अपराधी हवाई फायर करते हुए भाग निकले।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट