आजमगढ़- आयजमगढ़ में एक बार फिर अपराधियों के हसले बुलंद हैं और एक घंटे के अन्दर दो को गोली मारी गयी। शनिवार को आजमगढ़ के देवगांव में लेनदेन के विवाद में एक युवक को गोली मार कर घायल कर दिया गया वहीं अहरौला थाना क्षेत्र के शम्भूपुर गहजी में काली मंदिर में भण्डारा कार्यक्रम में एक ठेकेदार की ताबड़तोड़ पांच गोलियां मार कर हत्या कर दी गयी। भीड़ के बीच घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहे। मृतक के भाई ने बताया कि चार लोगों ने पुरानी रंजिश को लेकर हत्या की है। दो आरोपी तो अभी तीन माह पूर्व ही जेल से जमानत पर छूट कर बाहर आये थे। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नरेंद्र प्रताप सिंह के अनुसार मामले में दो आरोपी मृतक की तरफ से दर्ज कराये गए दुष्कर्म के मामले में जेल में थे और दो अन्य मृतक के चचेरे भाई ही हैं जिनसे भूमि संबंधित विवाद है। तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जांच की जा रही है। अहिरौला थाना क्षेत्र के शंभूपुर गांव के रहने वाले 40 वर्षीय सुनील सिंह को बदमाशों ने मंदिर में गोली मारकर हत्या कर दी। जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गयी। परिजनो ने इस घटना में गांव के ही दो लोगों पर हत्या किये जाने का आरोप लगाया है । बताया जा रहा है कि सुनील सिह के छोटे भाई अरविन्द्र सिंह की पत्नी से गांव के ही मनीष सिंह और अवनीश सिंह ने छेड़छाड़ के साथ रेप की कोशिश की थी। जिसमें अरविन्द्र की पत्नी ने दोनों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। इसी मामले में इसी माह 18 अक्टूबर को दोनो आरोपियों को सजा होने वाली थी। परिजनो की माने तो इससे बौखलाये दोनों आरोपियों ने उनके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं अरविन्द के ही चचेरे भाईयों विनोद सिंह व प्रमोद सिंह से भूमि का विवाद था। जिसको लेकर चारों ने मिलकर घटना को अंजाम दे दिया। वही देवगांव कोतवाली क्षेत्र के गोपालपुर गांव में भी एक युवक को बदमाशो ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसका उपचार हायर सेन्टर में चल रहा है। दोनों ही मामलो में पुलिस ने अभी तक किसी को गिरफतार नहीं कर सकी है। वहीं इस पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एन पी सिंह का कहना है कि पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए टीम में भी लगा दी गई हैं जल्द ही इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा करते हुए हत्यारों को पकड़ लिया जाएगा।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़