अपरआयुक्त के गहन निरीक्षण में हांफते रहे अधिकारी कर्मचारी

मिर्जापुर-अपरआयुक्त सूर्यमणिलालचंद मड़िहान तहसील में गुरुवार को दोपहर बारह बजे समस्त कार्यालय से संबंधित अभिलेखों का गहन निरीक्षण किया।दो घंटे में रिकार्ड रूम, रजिस्ट्रार कार्यालय,नजारत, संग्रह एवं तीनो न्यायालय की एक एक फाइलों को खंगाला।परवाना गार्ड फाइल, श्रावस्ती मॉडल योजना,शाशनादेश गार्डफाइल, एन्टीभूमाफिया, लेखपाल सेवा पुस्तिका,जीपीएफ पासबुक,रजिस्टर नम्बर4,7व नौ कम्प्यूटर रूम आदि का जांच किया गया।हिदायत दिया कि न्यायालयों में लम्बित मामले समय से निस्तारित किये जांय।शासन के मुख्य सम्पूर्ण समाधान दिवस जैसे कार्यो में हीलाहवाली करने अथवा फर्जी रिपोर्टिंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवायी की जाएगी।जिससे आमजनता को समय पर न्याय मिल सके।सीमांकन के लिए किसान वर्षों से तहसील के चक्कर काट रहे हैं।बगैर सुबिधा शुल्क के एक ब्रेंच से दूसरे ब्रेंच पर फाइल पहुँचने में महीनों के समय लग जाता है।खारिज दाखिल की फाइल तहसीलदार कोर्ट में गंजती जा रही हैं।कहा कि साफ सफाई के लिए विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।इस अवसर पर एसडीएम सविता यादव,तहसीलदार एसके सिंह पटेल,नायबतहसीलदार उमेश चंद,रजिस्ट्रार कानूनगो विजय श्रीवास्तव,राम मूरत आदि सम्बंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।
मीरजापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *