अपने बहु-बेटियों को शौच के लिए न जाने दें बाहर : डीएम

बिहार:(हाजीपुर)वैशाली जिले के राजापाकर प्रखंड स्थित संत कबीर महंत रविंद्र दास महाविद्यालय के प्रांगण में वृक्षारोपण शाह स्वच्छता अभियान से संबंधित एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर माननीय जिलाधिकारी वैशाली एवं विकास आयुक्त वैशाली ने भाग लिया ।तथा कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय जिलाधिकारी वैशाली विकास आयुक्त वैशाली एवं राजापाकर प्रखंड प्रमुख ललिता देवी ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। माननीय अतिथियों का स्वागत श्री कैलाश राय मुखिया होली पंचायत के इन्होंने पुष्प गुच्छ प्रदान कर माननीय जिलाधिकारी महोदय को स्वागत किया। तथा अमोद कुमार निराला प्रदेश अध्यक्ष सरपंच संघ ने विकास आयुक्त को पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया। उक्त अवसर पर माननीय जिलाधिकारी ने लोगों से शौचालय निर्माण करने पर बल दिया तथा लोगों से अपील किया कि अपने घर की बहू बेटियों को शौच के लिए बाहर ना जाने दें, और अपने घरों में शौचालय का निर्माण कराएं तथा निर्माण कराने के बाद प्रखंड कार्यालय को इससे संबंधित कागजात सौंपी, और 15 दिनों के अंदर प्रोत्साहन राशि का लाभ पाएं, लोगों से अभी अपील किया कि बच्चों को नियमित विद्यालय भेजें और हर घर में एक पौधा लगाएं। जिलाधिकारी महोदय ने यह भी बताया लोगों से एक पेर 10 पुत्रों के बराबर होता है। अतः आप सभी लोग अपने-अपने बच्चों के नाम पर जिस तरह लोग महापुरुषों के नाम पर वृक्ष लगाते हैं। भारत बनाते हैं उस तरह अपने-अपने बच्चों के नाम पर भी 1पेर लगाएं। शिक्षकों से भी उन्होंने कहा कि कम से कम अपने विद्यालय के प्रांगण में वृक्षारोपण कार्य करें और स्वच्छता संबंधित जागृति को आगे बढ़ाएं। इस अवसर पर अनेक गणमान्य लोगों ने अपना विचार रखा । इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र राजापाकर के प्रभारी शिव कुमार रावत ने भी स्वच्छता में कदम से कदम मिलाकर साथ देने का वादा किया। माननीय जिलाधिकारी महोदय ने लोगों से बताया कि पेड़ों की कटाई के वजह से बहुत तरह के प्रदूषण फैल रहे है। और इन पर दूसरों की वजह से लोग तरह-तरह के बीमारियों का शिकार हो रहे हैं।साथ ही वर्षा काम होने से किसान को भी नुकसान हो रहा है।अतः लोग अधिक से अधिक पेड़ लगाएं ताकि प्राकृतिक का संतुलन बना रहे। इस अवसर पर माननीय जिलाधिकारी महोदय , विकास आयुक्त महोदय, प्रखंड प्रमुख, इन सभी ने एक-एक पौधा महाविद्यालय परिसर में लगाया। जिलाधिकारी महोदय ने राजापाकर सनीचर हॉट से भुनेश्वर चौक एवं भलुई होते हुते प्रखंड मुख्यालय तक को जाने वाली मुख सड़क के बारे में भी चिंता जताया। हनहों ने आश्वासन दिया कि बहुत जल्द इस जर्जर सड़क का निर्माण कराया जाएगा।
– नसीम रब्बानी पटना बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *