बड़ागांव/वाराणसी- बड़ागांव क्षेत्र के दादुपुर महीन के निवासी राकेश कुमार मिश्र ने अपने गांव को सनेटाइज किया खुद कंधे पर मशीन रखकर गांव को करोना जैसी वैश्विक महामारी से बचाने के लिए निकल पड़े हैं जब इनसे बात किया गया तो बताते हैं मैं अपने गांव को सनेटाइज कर पितृपक्ष मना रहा हूं क्योंकि सफाई ही है सबसे बड़ा पितरों का तर्पण।
करोना के सुरूआती चरण में तमाम समाजसेवी गांव के तरफ सामाजिक भागीदारी दिखाई वहीं अभी भी राकेश का ये कार्य काफी प्रशंसनीय है, जो युवाओं को प्रेरित करने का कार्य कर रहा है।
अपने गांव गलियों को सनेटाइज कर बनाया पितृपक्ष:सफाई ही है सही पितरों का तर्पण
