*छत्रपति शाहू जी महाराज जयन्ती से “सदस्यता पखवारा” की शुरुआत
*जनपद के समस्त विधानसभाओं में शुक्रवार से लगेगा सदस्यता शिविर
वाराणसी- समाजिक न्याय के पुरोधा भगीदारी आन्दोलन के अग्रदूत छत्रपति शाहू जी महाराज की 145 वी जयन्ती पर गुरुवार को अपना दल के कार्यकर्ताओं ने कचहरी स्थित शास्त्री घाट से जुलूस निकाला। पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार अपराह्न 12.30 बजे जुलूस की शक्ल में जिला मुख्यालय पहुँचे कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी व प्रदर्शन करते हुए सात सूत्रीय मांगपत्र अपर नगर मजिस्ट्रेट नीरा यादव को सौंपा।
जुलूस से पहले हुई सभा को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्री राधेश्याम पटेल ने कहा कि भारत में सर्वप्रथम छत्रपति शाहू जी महाराज ने अपने राज्य में वंचितों व महिलाओं को महत्वपूर्ण पदों पर भागीदारी दी। उन्होंने सामाजिक न्याय एवं भागीदारी आन्दोलन की शुरुआत की। ऐसे वंचितों के मसीहा महापुरुष से प्रेरणा लेकर अपना दल अपने राजनैतिक अभियान को आगे बढ़ाएगा, और आज से ही पूरे प्रदेश में विचारधारा के आधार पर संगठन निर्माण हेतू सदस्यता पखवारा शुरू किया जायेगा।
वक्ताओं ने कहा कि किसानों की तरक्की एवं खुशहाली के लिए स्वामीनाथन आयोग का रिपोर्ट लागू किया जाना अत्यंत आवश्यक है। इस सवाल पर प्रदेशव्यापी वृहद आन्दोलन किया जायेगा।
वक्ताओं ने कहा कि अपना दल के संस्थापक डॉ सोनेलाल पटेल व उनके समर्थकों पर 23 अगस्त 1999 को इलाहाबाद के पी.डी. टण्डन पार्क में हुए जानलेवा हमले और 17 अक्टूबर 2009 को संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु की सी.बी.आई. से जांच कराई जाय, अन्यथा अपनादल कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर आर-पार का आन्दोलन करेंगे।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय वाराणसी