अपना आशियाना बचाने के लिए उजाड़ दिया दलित का आशियाना

गाजीपुर । उत्तर प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सहयोगी पार्टी भासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने दलितों अति पिछड़ों की राजनीति करते हैं और उनकी लड़ाई जमकर लड़ते हैं ताजा मामला कासिमाबाद तहसील का है जहां ओम प्रकाश राजभर की पार्टी सुहेलदेव भारती समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष पर फारुख है कि आरोप है कि उन्होंने के गरीब दलित को जरिया जबरिया आवंटित भूखंड से उजाड़ने का काम किया है । ओमप्रकाश राजभर के विधानसभा क्षेत्र के ही एक दलित परिवार का आशियाना उनके ही खास लोगों ने पुलिस प्रशासन केबल पर उजाड़ दिया। तो क्या ऐसे में अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर अपने क्षेत्र के दलितों को सुरक्षित रख सकते हैं। ऐसा ही एक मामला कासिमाबाद क्षेत्र के केरौना निवासिनी सुखिया देवी पत्नी करिया राजभर जो कासिमाबाद का हैं जो कि करीब 20 वर्षों से 2 बिस्सा की जमीन पर अपना मडई छप्पर बना कर रहती है। लेकिन प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के गुर्गों ने अपना आशियाना बचाने के चक्कर में गरीब दलित परिवार का आशियाना उजाड़ दिया गया जब इसका विरोध सुखिया देवी ने किया तो कासिमाबाद पुलिस प्रशासन द्वारा और कासिमाबाद एसडीएम द्वारा महिला के साथ अभद्र व्यवहार और मारा गया। इस मामले पर सुभासपा जिलाध्यक्ष रामजी राजभर में बताया कि ग्राम प्रधान ने अपनी राजनीतिक चाल चलते हुए वहां उनके समाज को बांटने का काम किया है और जानबूझकर पहले से आवंटित जमीन पर दूसरे पक्ष को कब्जा कराया है जिससे वहां राजभर समाज बट गया है । इस मामले पर बात करने के लिए एसडीएम कासिमाबाद के नंबर पर फोन लगाया गया लेकिन उनका फोन लगातार नाट रिचेबल बताता रहा।
-प्रदीप दुबे,गाजीपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *