बरेली। जनपद के सभी ब्लॉक में अन्नपूर्णा शॉप का निर्माण किया जा रहा है। अन्नपूर्णा शॉप राशन के कोटे का संचालन होगा। डीएम ने अन्नपूर्णा शॉप के धीमे निर्माण पर नाराजगी जताई। जल्दी निर्माण पूरा कराकर जनप्रतिनिधियों से लोकार्पण कराने को निर्देश दिए। विकास भवन सभागार में खाद्य एवं रसद विभाग की समीक्षा की गई। डीएम ने लंबे समय से रिक्त चल रही राशन की दुकानों की नियुक्ति जल्दी कराने के भी निर्देश दिए। समीक्षा में विकास खण्ड आंवला में ई-केवाईसी लक्ष्य से कम पाई गई। डीएम ने तुरंत सुधार लाने को कहा। ई-श्रम से संबंधित डेटा को अगले तीन दिन में फीड करने को कहा। साथ ही राशन कार्ड से गरीबों का नाम किसी भी हालत में न काटने के निर्देश दिए। इस मौके पर सीडीओ जग प्रवेश, डीएसओ नीरज सिंह, और डीपीआरओ कमल किशोर आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव