सोनभद्र-अन्तर्प्रान्तीय वाहन चोरों का गिरोह पकड़ा गया। मुखबिर के जरिए पुलिस अधीक्षक सोनभद्र आर पी सिंह को सूचना मिली की चार पहिया वाहन चोरों का एक गिरोहों सोनभद्र की सीमा से होकर एक दर्जन चोरी की चार पहिया वाहन छत्तीसगढ़ बेचने ले जा रहा है। इस सूचना पर कप्तान स्वाट टीम एंव कोतवाल रावर्ट्सगंज भारत भूषण तिवारी एंव क्राइम ब्रांच विनय कुमार सिंह की अगुवाई में काम्बिंग की। मौके पर चार वाहन चोरों को 11बोलेरो गाड़ी के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। पुलिस अधीक्षक सोनभद आर पी सिंह के द्वारा करीब 7:00 बजे गठित पुलिस बल ने घेराबंदी कर अन्तर्प्रान्तीय गिरोह को पकड़कर एक बड़ी सफलता अर्जित करने में कामयाब रही। वही चार चोर मौके से फरार होने में कामयाब रहें। वाहन चोरों का सम्बन्ध सोनभद्र, जौनपुर एंव प्रतापगढ़ से है।
उक्त गिरोह कई प्रदेशों में सक्रिय है पकड़ी गई वाहनों में फर्जी नंबर प्लेट और फर्जी कागज तैयार किए गए हैं। कप्तान ने धर पकड़ करने वाली टीम को ₹14000 इनाम से पुरस्कृत कर हौसला अफजाई की।
-सर्वदा नंद तिवारी, सोनभद्र