बरुआसागर/झांसी – जवाहर नवोदय विद्यालय बरुआसागर में अन्तरसदनीय खो खो एवं बॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।खो खो प्रतियोगिता कनिष्ठ वर्ग हेतु आयोजित की गई थी जिसमे नीलगिरि सदन ,उदय गिरी सदन,शिवालिक सदन एवं अरावली सदन ने भाग लिया जिसमे नीलगिरि सदन एवं अरावली सदन विजयी रहा।दूसरी ओर वरिष्ठ वर्ग के लिए बॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम मैच उदय गिरी सदन एवं नीलगिरि सदन के मध्य खेला गया जिसमे उदयगिरि सदन विजयी रहा दूसरा मैच नीलगिरि एवं अरावली सदन के मध्य खेला गया जिसमे नीलगिरि सदन विजयी रहा फाइनल मैच उदयगिरि सदन एवं नीलगिरि सदन के मध्य खेला गया जिसमें नीलगिरि सदन ने 15-2 से मैच जीत लिया।उक्त प्रतियोगिता राज श्री हिबरकर एवं गौकरन कुमार के निर्देशन में सम्पन्न हुई।इस अवसर पर उप प्राचार्य रीता निगम एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे अंत मे विद्यालय के प्राचार्य के के कटियार ने सभी प्रतिभागी छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।
– झाँसी से अमित जैन
अन्तरसदनीय खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न
