अन्तरप्रान्तीय अंग्रेजी शराब की तस्करी का पर्दाफाश :46 लाख रूपये की शराब बरामद

मीरजापुर-मामला नरायनपुर चौकी प्रभारी को मुखबिर की सूचना मिली कि एक ट्रक अवैध अंग्रेजी शराब लदी है जो टेगरा मोंड नरायनपर से अहरौरा की तरफ जाने वाली है। इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुरी पुलिस को अवगत कराते हुए टेढुवा वीर बाबा मन्दिर पर समय लगभग 4.45 बजे तक ट्रक गाड़ी नं0 RJ.14. GB -4489 से 654 पेटी अवैध अग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर
आबकारी अधिनियम व 419/420/467/468/471 मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को जेल भेजा गया।आरोपी से पूछताछ आरोपी तस्कर द्वारा बताया गया कि हम लोगों को हरियाणा स्थित रोहताश बाईपास पर शराब भरी ट्रक अज्ञात ड्राइवर द्वारा लाकर दे दिया जाता है तथा खाली ट्रक वही ड्राइवर ले जाता है हमें बताया जाता है कि बिहार बार्डर (नौबतपुर) पहुंचिये वहां से आपको बताया जायेगा कि कहाँ डिलीवरी करनी है। कई बार मैं गया, पटना में डिलीवरी किये हैं। मालिक के संबंध में पूछने पर बताया कि मालिक को मैं कभी नहीं देखा है न जानता हूँ केवल मोबाइल पर बात होती है। मैं बिहार ट्रक लेकर डिलीवरी करने जा रहा था तथा एक चक्कर माल पहुचाने पर 50000 रू0 मिलता है। छिपाव के तरीके के बारे में पूछा गया तो आरोपी युवक द्वारा बताया गया कि हम लोग शराब ट्रक में रखकर पुट्टी की बोरी से छिपा देते तथा पुट्टी की बोरी की डिलीवरी की बिलटी बनवा लेते है।पकड़े गए युवक का नाम विकास कुमार पुत्र जगराम निवासी ग्राम मुख्तयारपुर नेवादा (नवादडी) थाना काठ जनपद मुरादाबाद

मीरजापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *