वाराणसी- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी कैण्ट एंव थानाध्यक्ष शिवपुर के निर्देशन में जनपद वाराणसी में वाहन चेकिंग हेतु चलाये गये अभियान में आज थानाध्यक्ष शिवपुर को सूचना मिली कि तीन व्यक्ति चार पहिया वाहन से तरना पुल रोटी ढाबा के पास गाड़ी रोक कर खडे है जो एटीएम कार्ड बदल कर पैसा निकालते है। इस सूचना पर थाना शिवपुर पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम तरना पुल के पास पहुँची जहाँ एटीएम जालसाजों में से एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया तथा उसेक साथ के 02 व्यक्ति मौके का फायदा उठा कर भागने में सफल रहे। पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम समीर खाँ उम्र करीब 31 वर्ष पुत्र स्व0 मो0 सिद्धकी निवासी लेढूपुर मुस्लिम बस्ती बलुआ रोड़ थाना सारनाथ वाराणसी बताया जिसकी तलाशी लेने पर 1 अवैध देशी तमन्चा व कारतुस व 45 हजार रुपये नगद व 36 विभिन्न बैको के एटीएम कार्ड बरामद हुआ
पकडे गये अभियुक्त से पूछताछ में बताया कि मै अपने अन्य 02 साथियो के साथ जिनका नाम 01. रिक्की खान निवासी चांदमारी थाना शिवपुर वाराणसी व 02. प्रदीप सिंह उर्फ बाबू चुंडी निवासी शिवपुर वाराणसी के साथ भिन्न- भिन्न जनपदो में भिन्न-भिन्न जगहो पर अपने चार पहिया वाहन से एटीएम कार्ड बदल कर व चोरी कर एटीएम से पैसा निकालने का काम करता था जिसके आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना शिवपुर पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने मे उ0नि0 श्री विक्रम सिंह प्रभारी क्राइम ब्रान्च,उ0नि0 श्री प्रदीप यादव,उ0नि0 श्री नरेन्द्र कुमार कनौजिया थाना शिवपुर,हे0का0 पुन्देल सिंह क्राइम ब्रान्च सहित शिवपुर,क्राइम ब्रांच वाराणसी की टीम शामिल हैं।
रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय नेशनल हेड(AV News)