आज़मगढ़- यूं तो केंद्र सरकार व राज्य सरकार गरीब व सामान्य वर्गों के हित में तमाम योजनाएं संचालित करती हैं लेकिन दलालों व विभागों के चक्कर काटते काटते ये पात्र योजनाओं से वंचित रह जाते हैं और उनको अपनी मेहनत की कमाई को भी दलालों की भेंट चढ़ाना पड़ जाता है। अधिकारी योजनाओं की खानापूर्ति वाली रिपोर्ट शासन को भेज इतिश्री कर लेते हैं। लेकिन आजमगढ़ के डीएम नागेन्द्र प्रताप सिंह ने अपनी तरफ से एक अनोखी पहल की इसमें सभी ग्राम सभाओं में लोक कल्याणकारी योज़ना शिविर लगा कर सभी योजनाओं का आवेदन लिया जाता है और वहीं पर सरकारी कर्मी इसका निस्तारण भी करते हैं। गाँव में एक ही टेबल पर सभी योज़ना का लाभ अनोखी पहल है वहीं अब डीएम ने एक और पहल की है। सभी ब्लॉकों में अब 23 सितंबर से 5 अक्टूबर तक श्रम विभाग से पंजीकृत श्रमिकों व उनके परिवार के चल रही तमाम योजनाओं को एक टेबल पर लाया जाएगा जिससे वास्तविक पात्र लाभ पा सकें। डीएम ने मीडिया से कहा कि कई लोगों को मृत घोषित कर उनकी भूमि पर किसी अन्य के वरासत की शिकायतों के बाद निर्णय लिया गया है कि जनता दरबार में 9 से 11 बजे के बीच में कभी भी डीएम से मिलकर शिकायत दर्ज करा सकते हैं जिसकी 48 घंटे में जांच कर कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने बताया कि लावारिस पशुओं को रखने के लिए सरकार की तरफ से पर्त्येक के हिसाब से 900 रु चारा के लिए मिलेगा। फिलहाल 45 लोग इस योजना से जुड़े हैं।
रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़