*8 वर्षीय अबोधबालक इंद्र कुमार मेघवाल की हत्या पर जताया दुख- बसपा जिलाध्यक्ष राघवेंद्र अहिरवार
बसपा पदाधिकारी रामकरन अहिरवार व मुकेश कुमार अहिरवार
हमीरपुर – प्रदेश व देश में अनुसूचित जाति ,अल्पसंख्यक ओबीसी के लोगों की हत्या बलात्कार जैसी घटनाओं में आई अचानक बाढ़ के विरोध में आज बसपाइयों ने यहां मुख्यालय में प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन यहां के जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में बताया गया है कि राजस्थान के जनपद जालौर में अनुसूचित जाति के इंद्र कुमार मेघवाल 8 वर्ष को वहां स्कूल के अध्यापक ने पीट-पीटकर हत्या महज इसलिए कर दी कि उस अबोधबालक ने उनके घड़े का पानी पी लिया था । हमीरपुर के सिटी फॉरेस्ट में युवती के साथ दरिंदगी की घटना जिसमें पीड़िता का अता-पता पुलिस अभी तक नहीं लगा सकी राजस्थान में दलित शिक्षिका अनीता रेगर को जयपुर के रायसर गांव में दबंगों ने पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जला दिया। ज्ञापन में सभी पीड़ितों के परिवारों को 20- 20 लाख रुपए का मुआवजा एवं परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की मांग की गई है| ज्ञापन देते समय जिला अध्यक्ष राघवेंद्र अहिरवार, बसपा नेता मुकेश कुमार अहिरवार,अखिलेश कुमार,कुरारा बसपा नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र भास्कर,भानु प्रताप वर्मा, विनय अहिरवार,रामकरन अहिरवार पूर्व जिला महासचिव, लाल बहादुर प्रजापति जिला सचिव एवं बसपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।