बरेली। समाजवादी पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने के आरोप मे राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने रविवार को सपा नेता एवं पूर्व ब्लॉक प्रमुख डॉ जीराज यादव को समाजवादी पार्टी से निष्कासित कर दिया है। आंवला विधानसभा से समाजवादी पार्टी के सिंबल से कई नेता चुनाव लड़ने के लिए लगातार प्रयासरत थे। लेकिन पार्टी हाईकमान की ओर से विधायक पंडित आर के शर्मा को आंवला विधानसभा से समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी बनाया गया। आंवला विधानसभा पंडित आर के शर्मा को समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी बनाए जाने के बाद सपा नेता डॉ जीराज यादव को छोड़कर बाकी सभी नेता जो कि समाजवादी पार्टी आंवला विधानसभा से सपा सिंबल पर चुनाव लड़ने के दावेदार थे। वह सभी पार्टी हाईकमान द्वारा सपा प्रत्याशी पंडित आर के शर्मा का टिकट फाइनल होने के बाद पार्टी के निर्णय को स्वीकारते हुए खामोश हो गए। सपा प्रत्याशी पंडित आर के शर्मा को चुनाव लड़ाने लगे। लेकिन पूर्व ब्लाक प्रमुख सपा नेता डॉ जीराज यादव ने समाजवादी पार्टी के विरोध में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में आंवला विधानसभा से नामांकन कराया। पार्टी हाईकमान को इस बात की जानकारी हुई कि समाजवादी पार्टी के खिलाफ डॉ जीराज यादव निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं तो रविवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने सपा नेता पूर्व ब्लाक प्रमुख डॉक्टर जीराज यादव को समाजवादी पार्टी से निष्कासित कर दिया। इसकी सूचना समाजवादी पार्टी के शीर्ष पदाधिकारियों एवं बरेली जिला अध्यक्ष बरेली व आंवला विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी पण्डित आर के शर्मा के पास डॉ जीराज यादव का निष्कासन पत्र प्रेषित किया है।।
बरेली से कपिल यादव