अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर स्थल निरीक्षण करते हुए त्वरित अंचलाधिकारी ने किया निष्पादन

बिहार /मझौलिया चीनी मिल के नाला का गंदा पानी किसानों की फसलों का हुए नुकसान को अंचलाधिकारी कुमार सिन्हा ने अनुमंडल पदाधिकारी बेतिया विद्यानंद पासवान के निर्देश पर स्थल निरीक्षण करते हुए त्वरित निष्पादन किया अंचलाधिकारी प्रवीण कुमार सिन्हा ने बताया कि किसानों का शिकायत था कि चीनी मिल के पानी से प्रति वर्ष सैकड़ों एकड़ फसल का नुकसान होता आ रहा है इस वर्ष नुकसान होने पर चीनी मिल प्रबंधन द्वारा किसानों का मुआवजा नहीं दिया जा रहा है इसी शिकायत के आलोक में थाना परिसर में चीनी मिल प्रबंधन एवं किसानों के बीच दोनों पक्षों की बात को सुना गया तथा स्थल निरीक्षण में पाया गया कि किसानों को नाले के पानी को बंद नहीं करना चाहिए इसके लिए प्रशासन को सूचना देना चाहिए दोनों पक्षों के बीच हुई वार्ता में स्पष्ट हुआ कि कुल 81 किसानों का ध्यान एवं गन्ना का फसल काफी नुकसान हुआ है सरकारी मापदंड के अनुसार चीनी मिल प्रबंधन छत्ती हुए फसल के किसानों का 1 सप्ताह के अंदर मुआवजा का भुगतान करें तथा सीजन शुरू होने के पहले नाला का पानी का स्थाई निदान चीनी मिल प्रबंधन पूर्ण रूप से करें इस मौके पर सी आई हरिशंकर राम, प्रभारी थानाध्यक्ष राजीव रजत चीनी मिल के फार्म मैनेजर राजन कुमार वर्मा किसानों में राजेश कुमार कुशवाहा,हीरालाल साह ,विजय कुशवाहा, जोखू महतो,मुरारी महतो,राज देव कुशवाहा,सतन साह, प्रकाश पाण्डे, राजिंद्र शर्मा,जवाहर लाल साह,पूर्व मुखिया दीनानाथ साह समेत दर्जनों किसान उपस्थित थे।

– राजू शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *