बरेली। जनपद के थाना शाही क्षेत्र मे महिलाओं की हत्या के मामले काफी उलझे हुए है। एडीजी और आईजी के दौरे के बाद सैकड़ों पुलिसकर्मी इलाके में लगा दिए गए है जो गांव-गली तक खाक छान रहे हैं लेकिन अभी तक कातिल की पहचान और सुराग नही मिल सका है। क्षेत्र के गांव बुझिया माइनर के जंगल में गन्ने के खेत में दो जुलाई को हौसपुर निवासी अनीता देवी की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी थी। हत्या के पांच दिन बीत जाने के बाद पुलिस के हाथ खाली है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देश पर शाही पुलिस ने थाना क्षेत्र की सीमाओं को बैरियर लगाकर सील कर संदिग्धों की तलाश में सघन चेकिंग अभियान चलाया। शाम तक चले चेकिंग अभियान मे पुलिस को कोई भी सफलता नही मिली। उल्लेखनीय है दो जुलाई को हौसपुर निवासी महिला की शाम सात बजे बुझिया माइनर के पास जंगल में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हत्या कर दी थी। महिला का शव नवी हसन के गन्ने के खेत में रास्ते से लगभग तीन मीटर अंदर पड़ा मिला। महिला के पति सोमपाल की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। हत्या के खुलासे को सात टीमें के अलावा गांवों में बनाई सुरक्षा समिति व शांति समितियों को जागरूक कर सहयोग लिया जा रहा है। एसओ अमित कुमार बालियान ने बताया यह घटना पूर्व में हुई घटनाओं से अलग है। इस घटना को पूर्व में हुई घटनाओं को संज्ञान में लेते हुए अलग तरह से काम किया जा रहा है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जा रहा है।।
बरेली से कपिल यादव