अनिल शर्मा ने इंग्लिश मीडियम कंपोजिट स्कूल नवादा बिलसंडी के विद्यार्थियों को दिए महत्वपूर्ण टिप्स

* यमुना नगर, हरियाणा के इंजीनियर अनिल कुमार शर्मा का कैरियर गाइडेंस व बेस्ट स्टुडेंटशिप पर ऑनलाइन गेस्ट लेक्चर।

* उड़ान ऑनलाइन गेस्ट लेक्चर सीरीज के अंतर्गत आयोजित हुआ व्याख्यान

* डॉ. अमित शर्मा की नवाचारी पहल से शुरू हुई थी उड़ान ऑनलाइन गेस्ट लेक्चर सीरीज

बरेली। बीएसए संजय सिंह और बीईओ फरीदपुर, शीशपाल के निर्देशन में फरीदपुर विकास क्षेत्र के इंग्लिश मीडियम कंपोजिट स्कूल नवादा बिलसंडी में यमुना नगर, हरियाणा के इंजीनियर अनिल कुमार शर्मा ने कैरियर गाइडेंस व बेस्ट क्वालिटीज ऑफ स्टूडेंटशिप पर शानदार ऑनलाइन व्याख्यान दिया और यह व्याख्यान उड़ान ऑनलाइन गेस्ट लेक्चर सीरीज के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसमें अनिल कुमार शर्मा ने इंग्लिश मीडियम कंपोजिट स्कूल नवादा बिलसंडी के विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण टिप्स और मार्गदर्शन दिया। अनिल शर्मा ने नियमितता, लगनशीलता, फास्ट फूड से हानियां, मल्टीटास्किंग से हानियां, आलस्य के नुकसान, सही कैरियर का चुनाव आदि बिंदुओं पर अपनी बात बहुत ही सहज, प्रेरक और व्यावहारिक ढंग से रखी और विद्यार्थियों की शंकाओं का समाधान किया। राज्य अध्यापक पुरस्कार, राज्य आईसीटी पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक डॉ. अमित शर्मा की नवाचारी पहल से शुरू यह उड़ान ऑनलाइन गेस्ट लेक्चर सीरीज गतवर्ष में शुरू हुई थी। इंचार्ज प्रअ जलाल उद्दीन का विशेष सहयोग रहा। सहायक अध्यापक प्रीति यादव, डॉ. अखिलेश उपाध्याय, अम्बरीष मिश्रा, कपिल जायसवाल, सुनीता त्रिपाठी, पूजा रानी, संदेश सिंह, लक्ष्मी देवी, रमा चंदेल, ज्योति यादव, आंगनबाड़ी केंद्र से अनीता सिंह, सुनीता देवी, ईसीसीई एजुकेटर नीरज पटेल प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *