गाजीपुर-ताड़ीघाट बारा मार्ग के निर्माण में अनियमितता को लेकर जिला पंचायत सदस्य जमाल खां ने निर्माण कार्य को रोकवाकर जांच के लिए सोमवार को जिलाधिकारी के बाला जी से मिलें। जिला पंचायत सदस्य जमाल खां ने जिलाधिकारी को बताया कि पुरानी सड़क से निकाली गयी पीच व गिट्टी को नई गिट्टी मिला कर सड़क पर बिछा कर रोलिंग किया जा रहा है। जिससे निर्माण गुणवत्ता प्रभावित होगी। उन्होने बताया कि पटरी के चौडीकरण निर्माण कार्य में मिट्टी और गिट्टी को मिलाकर रोलर से रोलिंग किया जा रहा है जबकि चौड़ीकरण कार्य में केवल गिट्टी ही पड़नी चाहिए। जमाल खां ने बताया कि सड़क के निर्माण कार्य से पूरे क्षेत्र में धूल का अंबार उड़ रहा है, पूरा क्षेत्र धूल से प्रदुषित हो गया है। सैकड़ो ग्रामवासी खांसी व जुकाम से परेशान है। कुछ लोग सांस के गंभीर बिमारी से पीडि़त हो गये है। कार्यदायी संस्था द्वारा निर्माण स्थल पर पानी का छिड़काव न होने के कारण क्षेत्रवासी काफी परेशान है। जबकि विभागीय यह नियम है कि निर्माण स्थल पर पानी का छिड़काव करके प्रदूषण रोकने का हर संभव प्रयास किया जाये। जिलाधिकारी के बाला जी ने जिला पंचायत सदस्य जमाल खां के बातो को सुनकर इसकी जांच कराकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
-प्रदीप दुबे,गाजीपुर