बरेली। जनपद के थाना भोजीपुरा क्षेत्र मे बहन के घर से लौटकर आ रहे युवक की बाइक अनियंत्रित होकर नहर मे जा गिरी, जिससे बाइक सवार की पानी में डूबकर मौत हो गई। उसका दोस्त तैरकर बाहर आ गया। गंभीर चोट लगने से वह घायल हुआ है। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। जबकि मृतक की पत्नी दोस्त पर हत्या का आरोप लगा रही है। जानकारी के अनुसार थाना भोजीपुरा के गांव कुआंडांडा निवासी पूजा गंगवार ने बताया कि उनके पति 25 वर्षीय सोनू राजपूत कानपुर के थाना नवाबगंज के मोहल्ला चिड़ियाघर के निवासी है। पांच महीने पहले सोनू से उनका प्रेम विवाह हुआ था। तब से पति ससुराल मे ही रह रहे थे। पूजा ने बताया कि पति ने चार अप्रैल को नई बाइक खरीदी थी। इसी बाइक से वह नवाबगंज मे अपनी बहन के घर गए थे। वापस लौटते समय सोनू को नवाबगंज के गरगैया गांव निवासी दोस्त राहुल मिला। रविवार रात करीब 10 बजे दोनों साथ लौटकर घर आ रहे थे तभी जादोंपुर फाटक के पास तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर नहर मे जा गिरी। हादसे मे सोनू की नहर मे डूबकर मौके पर मौत हो गई, जबकि राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया। राहुल किसी तरह तैरकर किनारे आया और राहगीर की मदद से इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने नहर से शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घायल राहुल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। सोनू की मौत की जानकारी पत्नी पूजा गंगवार को मिली। उसने राहुल पर पति की हत्या का आरोप लगाया। हालांकि राहुल का कहना है कि सोनू ही बाइक चला रहा था। पुलिया से बाइक नीचे गिरने पर वह नहर के पानी मे डूब गया और बाहर नही निकल सका।।
बरेली से कपिल यादव