मीरगंज, बरेली। जनपद के थाना मीरगंज क्षेत्र मे शराब पीकर बाइक चला रहा युवक सड़क हादसे मे गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने युवक के खाई मे पड़े होने की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मीरगंज भेजा। जहां डॉक्टरों ने घायल युवक का प्राथमिक उपचार कर हालात गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। थाना मीरगंज क्षेत्र के गांव सैजना में मंगलवार की शाम को बाइक सवार 26 वर्षीय अफसार पुत्र शेर नबी निवासी गांव जाफरपुर बाइक से अपने घर जा रहा था। जैसे ही उसकी बाइक सैजना गांव के पास पहुंची तभी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी। हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घायल एंबुलेंस से इलाज के लिए सीएचसी मीरगंज भेज दिया जहां डॉक्टरों ने युवक की हालत गंभीर देख उसका प्राथमिक उपचार करके जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। डॉक्टर ने बताया कि घायल युवक के मुंह के आसपास गंभीर चोटे है। वो बेहोशी की हालत में अस्पताल आया था। उसने शराब का सेवन किया हुआ था। जिसका प्राथमिक उपचार करके उसको जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।।
बरेली से कपिल यादव