Breaking News

अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत: सड़क जाम

अमेठी -रायबरेली फैज़ाबाद मार्ग पर मोहनगंज चौराहे के आगे पेट्रोल पंप के पास एक अनियंत्रित ट्रक संख्या UP33 AT 6493 ने बाइक सवार को बुरी तरह रौँद डाला जिसमे बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी म्रतक की पहचान राजकुमार जायसवाल पुत्र जगदीश जायसवाल (34) निवासी चेतरा बुजुर्ग कोतवाली मोहनगंज जनपद अमेठी के रूप मे हुई है । मृतक मोटरसाईकिल से बीज लेने जा रहा था, कि हसवा मोड़ पर एक अनियंत्रित ट्रक ने राज कुमार को रौंद दिया जिसकी मौके पर ही मौत हो गई । मृतक तिलोई में बैट्री की दुकान चलाता है । रायबरेली से फैज़ाबाद मार्ग पर जो क्षेत्र अमेठी जनपद मे आता है उन पर बने गड्डो ने कुछ दिन पहले अलाईपुर के पास एक माँ बेटी की जान ले लीथी | आये दिन इस मार्ग पर मोटरसाइकिल या अन्य किसी सवार गिर कर घायल होते रहते है इन्ही गड्ढो के कारण आज फिर मोहनगंज चैराहे के आगे हसवा मोड़ पर एक बाइक सवार की जान ले ली जबकि प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश की सड़कों को गड्डा मुक्त करने का दावा कर रही है ।दूसरी तरफ ये राहुल गाँधी का संसदीय क्षेत्र भी है । घटना के खिलाफ उग्र स्थानीय लोगों ने सड़क पर मृतक का शव रख कर घंटों रायबरेली-फैज़ाबाद सड़क को जाम कर आवागमन बाधित किया। इस दौरान गुस्साए लोगों ने आरोपी चालक को गिरफ्तार करने व अनियंत्रित वाहनों पर नकेल कसने की मांग व शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
सन्त प्रसाद मौर्य संवाददाता अमेठी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *