आज़मगढ़ : अहरौला थाना क्षेत्र के लेदौरा कटही स्थित लालता विद्या वाहिनी स्कूल में कक्षा 12वीं की छात्रा मंजू पुत्री शिवबरन निषाद निवासिनी लेदौरा बलूअहवा शनिवार को दिन में करीब एक बजे तबीयत खराब होने पर छुट्टी से पहले ही अकेले पैदल ही 200 मीटर दूर घर के लिए निकली थी। जैसे ही स्कूल के गेट से थोड़ा आगे बढ़ी तभी एक अन्य विद्यालय का अनियंत्रित मैजिक वाहन मंजू को चपेट में ले लिया। दुर्घटना के बाद चालक के गाड़ी को बैक करने में भी छात्रा आगे पीछे घसीटा गयी और मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी। घटना के बाद अफरातफरी मच गयी। चालक को भागने के प्रयास में पकड़ लिया गया। घटना के बाद पुलिस शव को थाना पर लेती आयी वहीं विरोध में ग्रामीणों ने बसही चौराहे पर कप्तानगंज अहरौला मार्ग जाम कर दिया। अहरौला, सरायमीर व अन्य थानों की फोर्स पहुँच गयी। सीओ रविशंकर प्रसाद के समझाने पर करीब दो घंटे बाद जाम समाप्त हुआ।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़