वाराणसी/जंसा -जंसा थाना क्षेत्र के बसवरिया गाँव के समीप ज्ञानपुर नहर प्रखण्ड में रविवार की शाम अनियंत्रित बोलरो कार पलटने से उसमे बैठी एक महिला व एक किशोरी घायल हो गयी।ग्रामीणों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए तत्काल राहत कार्य में जुट गए।प्राप्त जानकारी के अनुसार गढ़ौली बाबूसराय भदोही निवासी कलेंदर यादव की बोलरो गाड़ी यूपी 65 बीजी 9210 गाँव के ही रहने वाले ज्ञानेन्द्र कुमार 45 वर्ष चलाते थे उक्त बोलरो गाडी पर मजिस्ट्रेट का बोर्ड लगा था पूछताछ में पता चला की एनएच 2 के किसी अधिकारी के यहाँ यह गाडी लगी हुई है।आज रक्षाबंधन के पर्व पर अवकाश था तो ज्ञानेन्द्र अपने भाई के ससुराल खरगूपुर भूसी राम के यहाँ गढ़ौली से परिवार के साथ आये हुए थे।रक्षाबंधन के पावन पर्व पर रिस्तेदारी में शिरकत कर वह अपने घर शाम 6 बजे लौट रहे थे की अचानक अनियंत्रित बोलरो गाडी नहर में पलट गयी जिससे उसमे बैठे ज्ञानेन्द्र की पत्नी मनोरमा देवी व काजल घायल हो गयी।नहर में मजिस्ट्रेट की गाड़ी पलटने की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी और देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गयी और सभी लोग गाड़ी को निकालने की जुगत अपनाने लगे लेकिन गाड़ी नही निकल पायी और तब ग्रामीणों ने क्षेत्र की एक जेसीबी से गाडी को नहर से बाहर निकलवाया संयोग अच्छा रहा की नहर पूरी तरह भरा नही था नही किसी अप्रिय घटना से इंकार नही किया जा सकता था।वही गाड़ी में बैठी मनोरमा ने बताया की ज्ञानेन्द्र हल्का शराब का सेवन कर रखा था जिसके चलते तेज रप्तार बोलरो को नियंत्रित नही कर सके और बोलरो अनियंत्रिय होकर नहर में पलट गयी।
रिपोर्ट-:एस के श्रीवास्तव विकास जंसा