बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र के थाने के गेट के समीप रविवार की शाम साढ़े चार बजे तेज रफ्तार बाइक का अनियंत्रित होने से डिवाइडर से टकरा गई। दुर्घटना में बाइक पर बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा। मिली जानकारी के अनुसार थाना सीबीगंज क्षेत्र के गांव परधौली से ओमकार अपनी पत्नी किरन को मायके छोड़ने ठिरिया खुर्द जा रहा था। बरेली रामपुर हाईवे पर थाना फतेहगंज पश्चिमी गेट के सामने पहुंचे थे कि अचानक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। जिससे उस पर बैठी उसकी पत्नी किरन रोड पर गिर गई और गंभीर घायल हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर घायल महिला को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा।।
बरेली से कपिल यादव