सोनभद्र- सोनभद्र/दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के डुमरडीहा ग्राम के दुद्धी-म्योरपुर संपर्क मार्ग की घटना अनियंत्रित तेज रफ्तार की कार ने चार लोगों को रौंदा जिसमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार दो की हालत नाजुक हादसे में विनोद कुमार पुत्र जोखु 45, सोनी देवी पत्नी विनोद 40, रामनाथ पुत्रं नान्हू 45, नेत्रमणि पुत्र महावीर 55 गंभीर रूप से घायल सभी घायलो को 108 नंबर एम्बुलेंस की मदद से कराया गया सीएचसी में भर्ती सीएचसी में चिकित्सकों के देर से आने की वजह से घायलो के परिजनों में रहा आक्रोश घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने कार को लिया कब्जे में हादसे के बाद चालक मौके से फरार दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के डुमरडीहा ग्राम के दुद्धी-म्योरपुर संपर्क मार्ग की घटना है।
रिपोर्ट-:सर्वदानंद तिवारी सोनभद्र