शाहजहांपुर- शाहजहांपुर जिले के कस्बा काट में आज सुबह सुबह उस समय कोहराम मच गया जब अल्प सुबह 5:00 बजे एक ट्रक अनियंत्रित होकर बैंक ऑफ बड़ौदा के निकट दो दुकानों से जा टकरा गया। जिससे दो दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं तो वही ट्रक का अगला हिस्सा दुकानों में घुसनें से दुर्गेश सिंह निवासी बीरमपुर थाना मैगलगंज जिला लखीमपुर खीरी गंभीर रुप से घायल हो गया है। तो वहीं ड्राइवर पाल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई है शाहजहाँपुर के थाना काँट नगर क्षेत्र में हाईवे पर बनीं दुकानों में एक अनियंत्रित ट्रक के घुसनें से मार्केट में बनीं दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। जिसमें एक दुकान मुजीब व दूसरी दुकान नूर अहमद की बताई जा रही है। वहीं नगर वासियों ने बताया की ड्राइवर को नींद का झोंका आ जानें से यह हादसा हो गया होगा जिससे ट्रक ट्रांसफार्मर के खंभे से टकराता हुआ परचून की दुकानों के अंदर घुसनें से दुकानें ध्वस्त हो गई है ट्रक की टक्कर इतनी भयंकर थी कि ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह से चकनाचूर हो गया और उसके मलबे में ड्राइवर की दबकर मौके पर ही मौत हो गई है सुबह हुई घटना से भारी संख्या में भीड़ एकत्र हो गई मौके पर कोतवाल मनोहर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे जहाँ उन्होंने ट्रक में फंसे हुए लोगों को सकुशल बाहर निकाला साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु कराते हुए जाम में फंसे हुए लोगों की गाड़ियों को निकल बाकर हाईवे को सुचारु रुप से चालू कराया क्षतिग्रस्त ट्रक में लोहे का मटेरियल भरा हुआ था ट्रक संख्या यूपी 30 टी 2090 है।
– अंकित शर्मा, शाहजहांपुर