बड़ागाँव/वाराणासी – स्थानीय थानाक्षेत्र के बाबतपुर- कपसेठी मार्ग पर बौलिया गांव में सड़क किनारे स्थित एक मिठाई की दुकान में एक अनियंत्रित ट्रक दुकान में घुस गई जिससे भट्ठी जला रहे ६५ वर्षीय दुकानदार की मौके पर मौत हो गई पुलिस की सक्रियता के चलते भाग रहे ट्रक और उसके चालक को कपसेठी पुलिस ने हिरासत में ले लिया । घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे पर आवागमन अवरोधित कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया थाना प्रभारी निरीक्षक बड़ागॉव के समझाने बुझाने पर डेढ़ घंटे बाद चक्काजाम और धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ आज सुबह ५ बजे UP67 T 3354 नंबर की ट्रक बाबतपुर से कपसेठी की तरफ तेज गति से जा रही थी घटना स्थल के पास ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित कल्लु साव के मिठाई की दुकान में घुस गई उस समय दुकानदार कल्लु साव भट्ठी जला रहे थे ट्रक भट्ठी को तोड़कर दुकानदार को रौंदते हुए दीवाल से टकरा गई उसी समय चालक ट्रक को बैक कर वहा से भाग निकला आसपास के लोगों के शोर मचाने पर परिजन तथा काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गये और घायल दुकानदार को अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे की घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई । घटना की सुचना १०० नंबर सहित स्थानीय थाने पर ग्रामीणों द्वारा दी गई । घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम करते हुये धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया । घटना की सुचना मिलते ही थाना प्रभारी महेश पांडेय ने ट्रक को पकड़ने के लिए कपसेठी पुलिस को सुचना दिया तत्परता दिखाते हुये कपसेठी पुलिस ने चौराहे पर नाकेबंदी कर ट्रक को हिरासत में ले लिया वहींं ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर डिवाईडर ,गति अवरोधक बनवाने एवं गरीब दुकानदार को उचित मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे थे । डेढ़ घंटे तक चले धरना प्रदर्शन और चक्का जाम को थाना प्रभारी ने मांगे पुरी करवाने का आश्वासन देकर समाप्त करवाया पुलिस मुकदमा दर्ज कर लाश को पीएम के लिये भेज दिया है । मृतक के तीन पुत्र एक पुत्री है सभी शादीशुदा हैं।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय ब्यूरो चीफ वाराणसी मण्डल