अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, चालक फरार,

बरेली/ फतेहगंज पश्चिमी, बहेड़ी, भमोरा। रविवार की शाम नेशनल हाइवे पर अनियंत्रित ट्रक ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे मे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक को कब्जे मे ले लिया है जबकि चालक फरार हो गया। रविवार शाम करीब हाइवे पर टोल के पास पीछे से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया। हादसे मे थाना फरीदपुर के गांव धोरेरा निवासी शिवम की मौके पर ही मौत हो गई। शिवम मीरगंज अपने रिश्तेदार के यहां से लौट रहा था। बाइक उसके भाई के ससुर अमर सिंह के नाम मे है। जो उसके भाई को दहेज मे मिली है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने टक्कर मारकर भाग रहे ट्रक को टोल टैक्स पर रोककर कब्जे मे ले लिया। चालक फरार हो गया। घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। इसके अलावा थाना बहेड़ी क्षेत्र एक बुलेरो कार ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी। हादसे मे बाइक सवार महिला की मौत हो गई। रविवार को पीलीभीत के थाना अमरिया के नैनी गांव निवासी द्रोपदी देवी (58) अपने पति हीरालाल की बाइक से मायके भागलपुर से घर जा रही थी। ग्राम मुंडिया नसीर के पास एक तेज रफ्तार बुलेरो ने बाइक मे टक्कर मार दी। इससे द्रोपदी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि हीरालाल घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बुलेरो की तलाश की जा रही है। वही भमोरा मे पत्नी के साथ ससुराल जा रहे युवक की बाइक मे सामने से आ रही बाइक ने टक्कर मार दी। इससे दोनो बाइको पर सवार पांच लोग घायल हो गये। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया ग्राम भमोरा निवासी गौरव पत्नी सरिता व भतीजी अनुष्का के साथ ससुराल सिरसा जा रहे थे। देवचरा बल्लिया रोड पर सामने से आ रही बाइक ने टक्कर मार दी। जिससे गौरव सरिता व अनुष्का के साथ दूसरी बाइक पर सवार प्रेम शंकर पुत्र बनवारी व अंकित पुत्र भूप सिंह निवासी सरोरी जहानाबाद घायल हो गए। पुलिस ने वाहन कब्जे में ले लिए है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *