फरधान खीरी-:थाना क्षेत्र के गांव करनपुर में अनियंत्रित ट्रक ने बालिका को रौंद दिया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक चालक को पकड़ कर पहले उसकी धुनाई की और बाद में पुलिस को सौंप दिया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। थाना क्षेत्र के गांव करणपुर निवासी प्रमोद कुमार अपनी ससुराल करनपुर निबहा गए थे।अपनी ससुराल से साइकिल से अपने घर देवरिया वापस लौट रहे थे। जैसे ही वह लोग गांव से निकल रहे थे की अचानक कुंभी चीनी मिल के गन्ना क्रय केंद्र ऐंठापुर गन्ना लगाने के लिए जा रहे ट्रक को देखा अनियंत्रित ट्रक को देखकर प्रमोद कुमार ने अपनी पत्नी कुसमा देवी को साइकिल से उतार कर स्वयं सड़क किनारे ही पैर टेक कर ट्रक के निकल जाने का इंतजार करने लगे लेकिन अनियंत्रित होने के कारण ट्रक उनकी ओर ही बढ़ता चला आया जिससे घबराकर वह गिर गए और उनके गिरने से साइकिल पर बैठी उनकी पुत्री काजल 12 वर्ष भी ट्रक के नीचे गिर गई और उसके सिर पर ट्रक का पहिया निकल गया। सिर पर ट्रक का पहिया निकल जाने से काजल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। थाना प्रभारी के के यादव ने बताया कि ट्रक व उसके चालक को कब्जे में ले लिया गया है जबकि शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है।
लखीमपुर खीरी से अनुराग पटेल की रिपोर्ट….