अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आकर युवक की दर्दनाक मौत

आजमगढ़- बरदह थाना क्षेत्र के भीरा बाजार में बुधवार की सुबह पांच बजे एक व्यक्ति पैदल सड़क पर घूमने निकला था कि बाजार में जैसे ही पहुंचा आजमगढ़ से जौनपुर की तरफ तेज रफ्तार जा रहे ट्रक ने उसे अनियंत्रित होकर धक्का मार दिया जिससे वह पहिए के नीचे आ गया और दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। जानकारी के अनुसार भीरा बाजार निवासी अशोक अग्रहरि 47 पुत्र मेवा लाल अग्रहरी जिसकी बाजार में मिष्ठान की दुकान है। बुधवार की सुबह पांच बजे पैदल सड़क पर घूमने निकला था कि जैसे ही भीरा बाजार पहुंचा घर से पचास मीटर की दूरी पर आजमगढ़ से जौनपुर की तरफ तेज रफ्तार ट्रक आ रही थी की अनियंत्रित होकर ट्रक ने धक्का मार दिया जिससे यह पहिए के नीचे आ गया और दर्दनाक मौत हो गई आसपास के लोग दौड़े लेकिन ट्रक फरार हो गया सूचना पुलिस को मिली मौके पर पहुंचे एसओ राजकुमार सिंह ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया बता दे मृतक के पास दो लड़का और दो लड़कियां हैं। यह मूल रूप से जौनपुर जिले के थाना जलालपुर गांव सिरकोनी के रहने वाले थे जो इनकी ससुराल भीरा बाजार में थी और नेवासे पर रह रहे थे यहां पर रहकर मिष्ठान की दुकान खोलकर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे दो पुत्र हैं। रितिक व दीपक जो दुकान में पिता के साथ सहयोग करते थे छोटी लड़कियां हैं। वैश्णवी, जूही अभी किसी की शादी नहीं हुई है पत्नी सावित्री देवी परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल हैं। कोहराम मचा हुआ है।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *