बरसठी(जौनपुर)- स्थानीय थाना के अंतर्गत बरसठी बाजार से जरौटा मार्ग पर एक रेंजरोवर चार पहिया कार ने एक व्यक्ति जोरदार धक्का मार दिया,जिससे व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगो के मुताबिक बटनू पुत्र डंगर (35) वर्ष बाजार में उपस्थित लोगो के मुताबिक बटनू बरसठी बाजार के जरौटा तिराहे पर हरिश्चन्द्र की चाय – पान के दुकान पर खड़ा था। पूर्व की तरफ से आ रही चार पहिया कार जैसे ही तिराहे पर पहुँची अनियंत्रित हो गयी और वहा पर खड़े बटनू को टक्कर मारते हुए दाहिने पैर पर चढ़ गयी और उसका दाहिना पैर मौके पर ही आटे की तरह पीस गया। जैसे ही इस घटना की सूचना परिवार वालो को हुई, परिजन भाग कर घटना स्थल पर पहुँच गए और आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले कर भागे ।
मौके पर पहुँची पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लियाऔर चालक भीड़ कस फायदा लेकर फरार हो गया ।
स्थानीय लोगो की माने तो बटनू का परिवार बहुत ही निहायत गरीब है। जो कि, पेट पालने के लिए रोज भिक्षा मांग कर अपने परिवार वालो का जीविकोपार्जन करता है।बटनू को पांच बेटी और एक लड़का है उसमे भी पहली लड़की विकलांग है।
-संदीप सिंह ,संवादाता जौनपुर